News

सौ वर्ष बाद मिली माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा १५ नवंबर को

कनाडा से वापस लायी गई अठारहवीं सदी की माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति १५ नवंबर काशी विश्वनाथ मंदिर में पुन: स्थापित की जाएगी। पुनर्प्राणप्रतिष्ठा की विधि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संपादित होगी।

ज्ञात हो कि अठारहवीं सदी की इस मूर्ति की चोरी लगभग १०० वर्ष पूर्व हो गई थी। यह मूर्ति तस्करी द्वारा कनाडा भेज दी गई थी। भारतीय पुरातत्व निदेशालय ने इस मूर्ति को वापस पानेके लिए अंतर्राष्ट्रीय ट्रिब्यूनल में दावा किया था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों इस मूर्ति को कनाडा से लेकर भारत आए थे।

माँ अन्नपूर्णा की इस मूर्ति को केंद्रीय मंत्रियों श्रीमती मीनाक्षी लेखी एवं श्रीमती स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक गरिमापूर्ण समारोह में सौंपा था।

शोभायात्रा द्वारा यह मूर्ति कासगंज , कानपुर एवं अयोध्या होते हुए काशी पहुंचेगी। वहाँ आगामी १५ नवंबर को मुख्यमंत्री भव्य एवं गरिमामय धार्मिक समारोह में इसकी प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

Back to top button