महिला पुलिस निरीक्षक की कर्तव्यपरायणता से जान बची
चेन्नई में, मुसलाधार वर्षा से पूरा महानगर जलमग्न हो गया है । जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है। बाढ़पीड़ित क्षेत्र में जगह – जगह पर प्रभावितों – पीड़ितों के बीच बचाव कार्य किये जा रहे हैं। बचाव कार्य में लगी एक महिला पुलिस निरीक्षक राजेश्वरी ने देखा कि एक व्यक्ति मूर्छित पड़ा हुआ है।
मुसलाधार बारिश मेंभी उस महिला पुलिस निरीक्षक ने मूर्छित व्यक्ति को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया जिससे उनकी जान बच गई। इस घटना पर कई लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है।
वीडियो देखने से ज्ञात होता है कि एक व्यक्ति झाड़ियों में, पेट के बल बेसुध अटका हुआ है। कमर तक पानी को चीरते हुए कर्तव्यपरायणा राजेश्वरी ने उस व्यक्ति को झाड़ियों से बाहर निकाला और अपने कंधे पर लादकर बाहर निकाला फिर एक तिपहिया वाहन पर लादकर उसको अस्पताल पहुंचाया। समय पर अस्पताल पहुँच जाने के कारण उस व्यक्ति की जान बची जिसे देखने बाद में कई नेता भी अस्पताल गए।
एक महिला के साथ – साथ पुलिसकर्मी होने के उत्तरदायित्व को राजेश्वरी जी ने बहुत अच्छी तरह पूरा किया।