मछुआरों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
पालघर। सागरी सीमा मंच ने राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को ज्ञापन सौंपकर समुद्री सीमा सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ करने तथा मृत मछुआरे के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।
विदित हो पाकिस्तानी गश्ती दाल ने पिछले दिनों पालघर तहसील के वडराइ गांव निवासी मछुआरे श्रीधर रमेश चामरे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ज्ञापन में कहा गया है कि समुद्री सुरक्षा व्यवस्था और उन्नत होने से अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा पर ऐसी अनुचित दुर्घटनाएं नहीं होंगी। केंद्र सरकार से समुद्री सीमा क्षेत्र में देशी नौकाओं को सहयोग तथा मार्गदर्शक दिशा निर्देश दिए जाने से मछुआरओं की रक्षा होगी और विदेशी सेना द्वारा भारतीय मछुआरों के जानमाल कीसुरक्षा सुनिश्चित होगी।
राजयपाल को ज्ञापन सौंपनेवालों में सागरी सीमा मंच कोंकण प्रान्त के संयोजक संतोष पावरी , सह संयोजक संतोष सुर्वे , महिला सह संयोजक सुचित्रा इंगले , पालघर जिला के संयोजक राजेंद्र तरे , सुफला तरे अवं मृतक श्रीधर की चाची नंदिनी चामरे शामिल थीं।